दो बाल श्रमिक को किया गया रेस्क्यू

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

दो बाल श्रमिक को किया गया रेस्क्यू

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त धनबाद के निर्देशानुसार गठित जिला धावा दल के द्वारा बाल श्रमिक विमुक्ति अभियान के तहत शनिवार को धनसार थाना अन्तर्गत अशोक नगर के आसपास के होटलों, मोटर गैराजों तथा अन्य दुकानों पर अभियान चलाया गया।इस दौरान हेल्थ क्लीनिक धनसार के समीप संदीप होटल से दो बाल श्रमिकों को विमुक्त कर सीडब्ल्यूसी धनबाद को सौंपा गया। उक्त दोनों बालक  दो महीने से संबंधित  होटल में कार्यरत थे। तत्पश्चात बाल कल्याण समिति कार्यालय में बच्चों को ले जाया गया। समिति केवअध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बाल श्रमिको से पूछताछ किया। दोनों बाल श्रमिकों को झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा तत्काल आश्रय के लिए सहयोग विलेज भेजा गया। श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने कहा कि जून माह में बाल श्रम विमुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नियोक्ता पर बाल निषेध अधिनियम के तहत जुर्माना एवं स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया जायेगा। धनबाद में बाल श्रम एवं मानव तस्करी रोक पर कार्य कर रही संस्था झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के जिला समन्वयक नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद बाल श्रम मिलना दुर्भाग्य की बात है। संस्था बाल श्रम रोकने एवं उसके विकास के लिए हमेशा सहयोग करेगी। मौके पर श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के नईमुद्दीन अंसारी, बाल संरक्षण इकाई से विसंभर पोद्दार एवं चाइल्ड लाइन से लखी कुमारी उपस्थित थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *