पत्थर खदान में हादसा, ट्रैक्टर इंजन पलटने से दो भाई गंभीर

0
Screenshot_20250107_200330_Gallery

पत्थर खदान में हादसा, ट्रैक्टर इंजन पलटने से दो भाई गंभीर

डीजे न्यूज, धनवार, गिरिडीह : धनवार थाना क्षेत्र के मनसाडीह स्थित उपरैली प्रधानडीह गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब पत्थर खदान में काम कर रहे दो सहोदर भाई ट्रैक्टर इंजन के पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से धनवार रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी

मंगलवार दोपहर करीब चार बजे अजय कुमार तुरी (35 वर्ष) और विजय कुमार तुरी (42 वर्ष), दोनों पिता बासदेव तुरी, पत्थर खदान में विस्फोटक लगाने के लिए होल करने वाले ट्रैक्टर इंजन की मरम्मत करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान, ट्रैक्टर इंजन इटोचांच एक घर की बाउंड्री में टकराते हुए पलट गया और दोनों भाई इसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।

 

पुलिस कार्रवाई

धनवार ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने कहा कि दोनों घायलों को अस्पताल भेजने के बाद उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जबकि ट्रैक्टर इंजन को जप्त कर लिया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *