तिलकोत्सव से लौट रहे गोविंदपुर के दो सगे भाइयों की टुंडी में सड़क हादसे में मौत

0
IMG-20230224-WA0008

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर महाराजगंज दुर्गामंदिर के समीप शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे बाइक एवं मालवाहक टेंपो में टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदपुर प्रखंड के आसनबनी गांव निवासी सुरेश रजवार एवं धनंजय रजवार दोनों भाई टुंडी प्रखंड के लुकैया पंचायत अंतर्गत पनडूंगरी काशीटांड गांव निवासी मिट्ठू रजवार के यहां तिलक समारोह में भाग लेकर अपनी बाइक बजाज 220cc पल्सर से सवार होकर घर गोविंदपुर आसनबनी लौट रहे थे। तभी अचानक महाराजगंज दुर्गामंदिर के समीप मालवाहक टेम्पो से जोरदार टक्कर हो गई और मौके पर दोनों युवक की मौत हो गई। फिलहाल टुंडी पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *