एक डिसमिल जमीन को लेकर दो भाईयों और भाई की पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला

0
Screenshot_20240724_084509_Chrome

एक डिसमिल जमीन को लेकर दो भाईयों और भाई की पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला

तीनों की हालत गंभीर, रिम्स में चल रहा इलाज

डीजे न्यूज, राजधनवार (गिरिडीह): रिश्तों के खून में जब बेईमानी का रंग दौड़ने लगे तो अपने ही लोग हैवान बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला घोडथम्बा ओपी क्षेत्र के अरखांगो से सामने आया है। जहां जमीन विवाद के पुरानी रंजिश में बड़े भाई ने अपने ही दो सहोदर भाई व मंझले भाई की पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल मोदी व उसके छोटे भाई अजय मोदी की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है। दोनों भाई रांची के रिम्स अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं। अजय मोदी की पत्नी बिमला देवी भी रिम्स में इलाजरत हैं। अनिल की पत्नी पिंकी देवी के अनुसार जब उसका परिवार सम्मलित था उस दौरान सभी भाइयों ने मिलकर घोडथम्भा बाजार में एक डिसमिल जमीन खरीदी थी। लेकिन भाइयों के अलादा होने के बाद भी उक्त जमीन का बंटवारा उसके भैसुर अजय मोदी नहीं कर रहे थे। जिसको लेकर भाइयो में विवाद चल रहा था। सोमवार की देर रात भैसूर की पत्नी के बुलावे पर  उसके देवर व देवरानी बिमला देवी व उसके पति अनिल मोदी भी भैसूर के घर चले गये। आरोप लगाया है कि तीनों उसके घर गये तो उन लोगों ने पूर्व सुनियोजित साजिश के तहत घर के अंदर बंद कर तीनों के माथे पर धारदार हथियार से हमला कर तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ओपी प्रभारी ने बताया की घटना से सम्बंधित आवेदन मिला है। मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *