करमदाहा पुल पर दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल
करमदाहा पुल पर दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
पूर्वी टुंडी-गोविंदपुर साहिबगंज सड़क पर करमदाहा पुल पर शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक सवार करमदाहा मेले से लौट रहा था, जबकि दूसरा बाइक सवार पूर्वी टुंडी से मेले की ओर जा रहा था। इसी दौरान करमदाहा पुल के बीचों-बीच दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
दुर्घटना में एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुल के दोनों छोर पर जाम लग गया। सूचना पाकर करमदाहा मेले में तैनात पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया, जबकि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान गोविंदपुर क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है।
इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से सड़क पर सतर्कता बरतने की अपील की है।