तेतुलमारी में चार किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

0
IMG-20240727-WA0017

तेतुलमारी में चार किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार 

डीजे न्यूज,तेतुलमारी, धनबाद : तेतुलमारी पुलिस ने बाइक से गांजा तस्करी करने का भंडाफोड़ किया है। शनिवार को पुलिस ने तेतुलमारी के शक्ति चौक के पास वाहन जांच के क्रम में दो गांजा तस्कर धनबाद के जगजीवन नगर निवासी उमाशंकर सिंह उर्फ सूरज तथा नूतनडीह के आकाश शर्मा को धर दबोचा। पुलिस ने तस्करों के पास से चार किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक संख्या जे एच 10 सीएच 3101 को जब्त कर थाना ले आई है। इस बाबत तेतुलमारी थाना परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बाघमारा एसडीपीओ  आंनद ज्योति मिंज ने कहा कि तेतुलमारी थानेदार के प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायालय के सुपर्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि शक्ति चौक से कांको जाने वाली रोड में गांजा की खरीद विक्री होने वाली है। सूचना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। शक्ति चौक से कांको जाने वाली रोड में वाहन चेकिंग लगाया गया। इसी क्रम में कांको से शक्ति चौक आने वाली रोड में बाइक पर सवार दोनों को रोका। तलाशी के दौरान काला रंग के बैग में करीब 2-2 किलोग्राम के दो पैकेट में गांजा बरामद किया गया। छापामारी दल में तेतुलमारी थानेदार लव कुमार चौधरी,

सअनि श्रवन राम, जवान नारायण महतो, चन्दन कुमार महतो एवं चालक प्रमोद कुमार तिवारी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *