साइबर ठगी करते दो गिरफ्तार
साइबर ठगी करते दो गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मित्रा एप ई वॉलेट का लिंक भेज कर ठगी करते दो साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते हैं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान ने बगोदर थाना और गांडेय थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर बगोदर अटकडीह गांव निवासी अनुज प्रसाद और जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेट करमाटांड़ गाँव निवासी धीरन मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नौ मोबाइल, नौ सिम कार्ड व पाँच एटीएम जब्त किया है। मौके पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि मित्रा एप के माध्यम से लिंक भेज कर पैसे की ठगी की जाती थी। छापामारी टीम में साइबर डीएसपी आबिद खान, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, गुंजन कुमार, पुनीत कुमार गौतम, गजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार महतो, दामोदर प्रसाद मेहता समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे।