फल दुकान में आगजनी से दस लाख संपति खाक, दो हिरासत में

0
IMG-20241030-WA0015

फल दुकान में आगजनी से दस लाख संपति खाक, दो हिरासत में

डीजे  न्यूज, कतरास, धनबाद: बाघमारा थाना अंतर्गत डुमरा स्थित अरुण महतो की फल दुकान में आग लगने से लगभग दस लाख की सपंत्ति जलकर राख हो गयी। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची। पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तबतक आग पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगलगी से दुकान के अंदर गल्ले में नगदी 12 हजार रुपए इनवर्टर , बैटरी, सीलिंग फैन , फल, फ्रूट मूर्ति सहित दुकान का सारा सामान जल कर रखा हो चुका था। जिसका अनुमानित कीमत 10 लाख आंकी गई है। बाघमारा थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू किया।

घटना के संबध में दुकान के मालिक अरुण महतो ने बताया कि सोमवार की रात साढ़े नौ बजे अपना दुकान बंद कर घर चला गया था। एक बजे के आसपास दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। दुकान पहुंचने के बाद दुकान का शटर खोला तो अंदर से धुआं निकल रहा था। धुआं निकलते देख अगल बगल के लोगो ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन धीरे धीरे आग विकराल रूप ले चुका था। दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने बताया कि पहले तो लगा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। लेकिन सुबह में बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया गया, तो उसमे एक युवक को दुकान के सामने घूमते हुए देखा गया। दुकानदार की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। इस दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर राजन कुमार और भोला रवानी नामक दो युवक को हिरासत में

लेकर पूछताछ कर रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *