गिरिडीह के चैताडीह में बारह 108 एम्बुलेंस का वितरण

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

गिरिडीह के चैताडीह में बारह 108 एम्बुलेंस का वितरण

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शनिवार को सदर अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र , चैताडीह में राज्य द्वारा प्राप्त, बारह 108 एम्बुलेंस का वितरण किया गया। बारह 108 एंबुलेंस में से, 3 ALS (advance life support) तथा 9 BLS (basic life support ) हैं। 9 BLS एंबुलेंस को MCH चैताडीह , बगोदर , जमुआ, देवरी, गांवां, गांडेय, बेंगाबाद, डुमरी और बिरनी में base location के लिए वितरण किया गया।

 

3 ALS एंबुलेंस को MCH चैताडीह, डुमरी एवं राजधनवार को दिया गया। इन एम्बुलैंसो को EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के द्वारा PPP mode में चलाया जायेगा।

इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *