टुंडी के युवा कांवरिया को कटोरिया में लुटेरों ने चाकू घोंपकर मार डाला 

0
IMG-20240630-WA0016

टुंडी के युवा कांवरिया को कटोरिया में लुटेरों ने चाकू घोंपकर मार डाला 

मोबाइल लूट का विरोध करने पर की हत्या, बेहड़ा समेत पूरे टुंडी में शोक की लहर 

 डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड अंतर्गत बेहड़ा गांव निवासी एवं युवा कांवरिया 22 वर्षीय असित मंडल की लुटेरों ने बिहार के कटोरिया थाना क्षेत्र के छपरहिया धर्मशाला के पास गुरुवार की रात करीब 11 बजे चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वह विकास मंडल का पुत्र था। युवा कांवरिया की मौत से बेहड़ा समेत पूरे टुंडी के लोग शोक में डूब गए हैं। मोबाइल लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। असित अपने 13 अन्य साथियों के साथ जल लेकर एक सवारी गाड़ी पर सवार होकर बाबाधाम जा रहा था। सभी कांवरिया छपरहिया धर्मशाला के पास ठहरे हुए थे। असीत मंडल कांवरिया शौच के लिए धर्मशाला के पीछे जंगल की ओर गया था। जहां दो अज्ञात अपराधी उसके साथ लूटपाट करने लगे। अपराधियों ने उसका मोबाइल छीन लिया। असित द्वारा हल्ला करने पर बदमाशों ने उसके गले में चाकू घोंप दिया जिससे कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद अपराधी भाग गए। हल्ला सुनकर साथी कांवरिया दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी कांवरिया को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना पर एसडीएम अविनाश कुमार, बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार व थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। सूचना पाकर मृतक कांवरिया के परिजन टुंडी से कटोरिया पहुंच गए हैं। परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *