टुंडी के शिक्षक कपिल चौधरी ने तोड़ा दम, शोक में डूबा शिक्षक समाज
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोटालडीह में थे पदस्थापित, 20 दिनों से मेदांता रांची में थे इलाजरत
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोटालडीह
टुंडी में पदस्थापित शिक्षक कपिल चौधरी ने इलाज के दौरान शनिवार की सुबह करीब नौ बजे मेदांता हॉस्पिटल रांची में दम तोड दिया। वह पिछले 20 दिनों से मेदांता रांची में इलाजरत थे।
बिहार के मूल निवासी कपिल चौधरी यहां धनबाद के भूईफोड़ में सपरिवार रहते थे। उनके असामयिक निधन से टुंडी का शिक्षक समाज शोक में डूब गया है। उनके निधन पर
शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में पंकज कुमार, राजकुमार मिस्त्री, राजेंद्र प्रताप,मृत्युंजय कुमार,अनंत शक्ति, रंजीत सिंह, नवीन सिन्हा, बृंदाबन कुमार, राजेश कुमार, ओमप्रकाश मंडल, बास्की मंडल, साबिर अली, सुरेश प्रसाद साहू, शंकर मोदी ,लक्ष्मीनारायण गोस्वामी, चंद्रहास कुमार, गोपाल मिस्त्री, पियुस कुमार के साथ सैकड़ों शिक्षक शामिल हैं।