टुंडी के बेटे-बेटियों ने एथलेटिक्स में लहराया परचम डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
36 वां धनबाद जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन आईआईटी आई एस एम धनबाद के लोअर ग्राउंड में 28 और 29 मई को आयोजित किया गया।
इसमें 28 मई को टुंडी रंगीला क्लब के शिवानी मिश्रा ने अंडर 20 में शॉट पुट थ्रो में स्वर्ण पदक तथा दिनेश मरांडी ने अंडर- 18 हाई जंप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 29 मई को शिवानी मिश्रा ने अंडर 20 में डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक तथा 200 मीटर दौड़ में टुंडी सिंदवारीटाड के शिबू सोरेन ने रजत पदक प्राप्त किया। कोच मनोज कुशवाहा ने बताया कि इन सभी खिलाड़ी 3 जून
से आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना भी दी।