हाथियों को भगाने का टुंडी के ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : मंगलवार को वन प्रक्षेत्र कार्यालय टुंडी में वन अग्नि सुरक्षा के लिए ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण ईको विकास समितियां को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें डॉ रुद्र आदित्य ने उपस्थित लोगों को वन अग्नि सुरक्षा एवं मानव पशु से आपसी टकराव से बचने के उपाय को लेकर विस्तृत जानकारी दी। विशेष कर इस इलाके में हाथियों के आवागमन को लेकर हाथियों को भगाने के लिए कई तरह के डेमो प्रस्तुत का लोगों को जानकारी दी गई। साथ ही वन पर्यावरण को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वहीं वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार मंजुल ने वन अग्नि सुरक्षा को लेकर लोगों को जानकारी दी। मौके पर मुख्य रूप से वन रक्षी संतोष दत्ता, पूर्ण चंद महतो, शाहिद अली, सुमित कुमार, विपिन महतो आदि उपस्थित थे।