टुंडी प्रीमियर लीग का आगाज, उदघाटन मैच टुंडी सुपर किंग्स जीता 

0
IMG-20250119-WA0086

टुंडी प्रीमियर लीग का आगाज, उदघाटन मैच टुंडी सुपर किंग्स जीता 

75 रन बनाकर टुंडी के सांवत सिंह बने मैन आफ द मैच, आइपीएल की तर्ज पर पहली बार टुंडी में हो रहा टूर्नामेंट  

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : आइपीएल की तर्ज पर टुंडी में पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट टुंडी प्रीमियर लीग(टीपीएल) रविवार को टुंडी उच्च विद्यालय मैदान में शुरू हुआ। उदघाटन मैच टुंडी सुपर किंग्स एवं हैवी एलेवन गोविंदपुर के बीच खेला गया। टुंडी सुपर किंग्स के आगे हैवी एलेवन गोविंदपुर की टीम ढेर हो गई। दस ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टुंडी सुपर किंग्स की टीम अपने सलामी बल्लेबाज सांवत सिंह के 75 रन के बदौलत तीन विकेट खोकर 130 रन बना सकी। बाद में खेलने उतरी हैवी एलेवन गोविंदपुर की टीम दस ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 81 रन बना सकी। इसके पूर्व टूर्नामेंट का उदघाटन प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सह ग्रामीण भाजपा के प्रथम जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने किया। सिन्हा ने कहा कि टुंडी में क्रिकेट खेल की शुरूआत इसी मैदान से आज से 50 वर्ष पूर्व हुई थी। एक तरह से यह टुंडी में क्रिकेट का स्वर्ण जयंती वर्ष है। इस मौके पर टीपीएल का आयोजन ऐतिहासिक है। ज्ञान रंजन एवं गिरिडीह भाजपा के जिला मंत्री रंजीत राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इस मौके पर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के धनबाद जिला प्रतिनिधि सुभाष रवानी, पुरनाडीह के मुखिया बसंत नारायण तिवारी, सेवानिवृत शिक्षक अशोक पाठक, आजसू नेता दिनेश राय, टुंडी के मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर रविदास, राजेंद्र मोदी, रविकांत मंडल, जयप्रकाश समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

टूर्नामेंट का आयोजन समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, सचिव प्रज्ञा भूषणा जायसवाल उर्फ सूरज, बिजेंद्र कुमार जैकी, सूरज सिंह, संतोष दा, महावीर सिंह आदि के नेतृत्व में चल रहा है। मैच के अंपायर मनोज पाठक एवं मनोज कुशवाहा हैं जबकि कमेंटेटर की भूमिका में अंकित पाठक हैं। टुंडी की टीम के मालिक सोनू मंडल हैं जबकि गोविंदपुर की टीम के मालिक प्रेम सिंह हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *