टुंडी पुलिस ने चोकर के बोरा में भरकर शराब तस्करी का किया खुलासा

0
IMG-20241106-WA0027

बसहा से 75 हजार रुपये का शराब लदा आटो जब्त, चालक गिरफ्तार

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी पुलिस ने चोकर के बोरा में भरकर शराब तस्करी करने के एक मामले का खुलासा किया है। साथ ही इस अवैध धंधे में संलिप्त अनुग्रह नगर जोड़ा फाटक धनबाद निवासी विजय कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है। टुंडी थाना क्षेत्र के बसहा से मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे एक आटो से पुलिस ने करीब 75 हजार रुपये मूल्य का अंग्रेजी शराब जब्त किया है। साथ ही आटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी टुंडी थाना थाना प्रभारी उमाशंकर ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है।

थाना प्रभारी उमाशंकर ने पत्रकारों को बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशा पर सभी संदिग्ध आवागमन वाले रास्ते पर विशेष निगरानी किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम रक्षा दल बसहा ने बताया कि एक आटो में चोकर के बोरा में छुपा कर अवैध शराब ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर आटो को रोका गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आटो से मेकडॉल नंबर 1 व्हिस्की की 58 बोतल प्रत्येक 750 एमएल, इंपेरियल ब्लू 96 पिस प्रत्येक 375 एमएल एवं हैबार्डस 5000 बियर 24 पीस प्रत्येक में 500 एमएल जिसकी कीमत करीब 75000 रुपए है। इस संबंध में टुंडी थाना कांड संख्या 99/24 दिनांक 6-11- 2024, धारा 274/ 275 बी.एन.एस. एवं 47 (ए) / 55 उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है तथा आगे का अनुसंधान जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, प्रभुनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *