धनबाद-गोमो लाईन पर विभिन्न ट्रेनों के परिचालन-ठहराव को ले टुंडी विधायक ने लिखा रेल मंत्रालय को पत्र
डीजेन्यूज धनबाद : सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने रेल मंत्रालय को पत्र भेज कर धनबाद- गोमो व धनबाद- चन्द्रपुरा लाइन पर विभिन्न ट्रेनों के परिचालन व ठहराव की मांग की है। साथ ही साथ विभिन्न स्टेशनों पर ब्याप्त समस्याओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया है।
सिजुआ स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने बताया कि महाप्रबंधक को दिये पत्र के माध्यम से हाबडा जोधपुर एक्सप्रेस, अजमेर सियालदद एक्सप्रेस का गोमो में ठहराव, सिंदरी पैसेंजर को गोमो तक चलाने, तेतुलमारी, मतारी व निचितपुर स्टेशन का सौंदर्यीकरण करने, निचितपुर स्टेशन (फुलवार) श्यामडीह-तोपचांची को जोड़ने वाला उपरी पुल का चौडी करण करने, सवारियों के लिए धनबाद-गोमो के लिए चार बार अप डाउन करने वाला पैसेंजर गाड़ी देने आदि के अलावे धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड के अंगारपथरा, तेतुलिया हॉल्ट के निकट रेल लाईन किनारे कोयला कटाई रोकने के लिए रेल पुलिस का गश्ती बढाने, चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने, डीसी लाईन में धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चालू करने, डीसी लाईन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने, डीसी लाईन में डाउन एल्लेपी ट्रेन को कतरासगढ स्टेशन पर ठहराव करने, डीसी ट्रेन पुन चालू करने, कतरासगढ स्टेशन होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव कतरासगढ स्टेशन पर करने, गोमो से रांची के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने को कहा गया है। श्री महतो ने कहा कि जल्द ही मामले को लेकर रेल के उच्चाधिकारियों से मिलकर वार्ता करेंगे। साथ ही श्री महतो ने कहा कि अंगारपथरा, तेतुलिया व टुंडू रेलवे लाईन किनारे हो रहे कोयले की अवैध कटाई से रेल लाईन को खतरा उत्पन्न हो गया है। रेलवे इन स्थानों पर गश्त करे और कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करे। इसी क्रम में बताया गया कि 7 मार्च 2022 को ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर जोन के जेनरल मैनेजर (महाप्रबंधक) अनुपम शर्मा को गोमो रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान झामुमो समर्थकों ने 20 सूत्री मांग पत्र को सौपे था बजूद उस पत्र पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। मौके पर राजेंद्र प्रसाद राजा, जगदीश चौधरी, परवेज इक़बाल, बसंत महतो, शौकत खान, चुन्ना यादव, सुमित महतो, प्रदीप रजक, मो. युसुफ, फिरोज रजा आदि मौजूद थे।