टुंडी विधायक ने हटिया रोड से दुर्गा मंदिर तक पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
टुंडी विधायक ने हटिया रोड से दुर्गा मंदिर तक पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : ग्रामीण कार्य विभाग डीएमएफटी योजना अंतर्गत हटिया रोड टुंडी से दुर्गा मंदिर तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को टुंडी विधायक सह विधानसभा मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। उन्होंने विधिवत रूप से पिता काटकर और नारियल फोड़कर इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत की।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, झामुमो नेता बसंत महतो, फूलचंद किस्कू, प्रमुख मालती मरांडी, बबलू सिंह, प्रवीण जायसवाल, शहादत अंसारी, खिरोद रवानी, सुशील साव, शमशेर अंसारी और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि यह पथ निर्माण कार्य क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और इससे स्थानीय निवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में अपनी सरकार के प्रयासों को दोहराया और कहा कि इस तरह के विकास कार्यों से गांवों का चेहरा बदलने में मदद मिलेगी।