सच परेशान हो सकता है, पराजित नहीं: विधायक ढुलू
सच परेशान हो सकता है, पराजित नहीं: विधायक ढुलू
डीजे न्यूज, सिजुआ , धनबाद : बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंर्तगत मोदीडीह कोलियरी के लीज होल्ड क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पुनर्वास, पिट वाटर तथा बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर सोमवार को सभा हुई। सिजुआ नागरिक समिति के बैनर तले मोदीडीह कोलियरी कार्यालय के सामने आयोजित सभा के दौरान बीसीसीएल की तानाशाही रवैया के खिलाफ आवाज बुलंद की ग ई। सिजुआ के अस्तित्व को मिटाने की साजिश के खिलाफ नागरिकों ने एकजुटता के साथ संघर्ष करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ढुलू महतो ने कहा कि सच परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। पानी-बिजली की जरुरत सभी को है, लेकिन बीसीसीएल मूलभूत आवश्यकताओं को छीनकर क्षेत्र को खाली कराना चाहती है। उन्होंने बीसीसीएल की नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि गरीबों के साथ अत्याचार-अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। विधायक ने समिति का साथ देने का वादा करते हुए कहा कि जब भी जरुरत पड़ेगी वह लड़ाई में आगे रहेंगे। समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि घनी आबादी के बीच आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन करना आमजनों के साथ अन्याय है। खनन कार्य के विस्तारीकरण के चलते हरे भरे पेड़ों को काटने की तैयारी चल रही है। उन्होंने पुनर्वास की व्यवस्था नहीं किए जाने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा कि बीसीसीएल अंग्रेजों की तरह रवैया अपना रही है, लेकिन सिजुआवासी ऎसा होने नहीं देंगे। जेपी आंदोलनकारी केबी सहाय, अनिल उपाध्याय, मनोज कुमार महतो, अनुज कुमार सिन्हा, पप्पू सिंह, मो. मनीर, सुरेश चौधरी, जसीम अंसारी, राकेश चौधरी, चिन्मय बनर्जी, दिनेश पासवान, रामेश्वर राम, रवि महतो, सतीश सिंह आदि उपस्थित थे।