फर्जी कागजात के साथ अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

0
IMG-20240314-WA0002

फर्जी कागजात के साथ अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के आदेश पर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने जीटी रोड के कुलगो टोल प्लाजा के पास से फर्जी कागजात के साथ कोयला लदा एक ट्रक जे एच 10 ए वाई 6313 को पकड़ा, जिसमें लगभग 26 टन स्टीम कच्चा कोयला लदा था। मौके पर चालक ने अवैध कोयला से संबंधित पुलिस को कागजात भी उपलब्ध कराया जिसे पुलिस पदाधिकारी ने जांच के लिए जिला खनन कार्यालय भेजा।

जहाँ से खान निरीक्षक ने कागजात को फर्जी करार दिया, जिसके बाद पुलिस ने कोयला लदे ट्रक को जब्त करते हुए मौके पर से दो व्यक्ति डब्लू महतो ग्राम गेंद नावाडीह थाना तोपचांची और आलोक कुमार ग्राम अटल बिगहा, थाना मदनपुर, औरंगाबाद बिहार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने एसडीपीओ के साथ डुमरी अंचल के पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह, डुमरी थाना प्रभारी प्रिंनन समेत कई पुलिस जवान शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *