तोपचांची में जलने से बचा सीमेंट लदा ट्रक, शॉर्ट सर्किट बना कारण
तोपचांची में जलने से बचा सीमेंट लदा ट्रक, शॉर्ट सर्किट बना कारण
स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा टला, तोपचांची में दमकल गाड़ी की स्थायी व्यवस्था की मांग
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : जमशेदपुर से गिरिडीह की ओर जा रहा सीमेंट लदा ट्रक बुधवार को तोपचांची चौक में जलने से बाल-बाल बच गया। चालक चाय पीने के लिए ट्रक को खड़ा कर चाय की दुकान पर गया था, तभी अचानक ट्रक से धुआं निकलने लगा। इससे अफरा-तफरी मच गई।
चालक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लगी। मौके पर मौजूद लोगों और स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक को जलने से बचाया। तोपचांची चौक में नया अस्पताल निर्माण कार्य स्थल से डिप बोरिंग के माध्यम से पानी निकालकर और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व इसी स्थान पर एक एचपी गैस टैंकर पलट गई थी। स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि तोपचांची में दमकल गाड़ी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके।
घटना स्थल पर तोपचांची इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी डोमन रजक अपने दल बल के साथ सक्रिय रहे और स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।