कपुरिया में खड़े कंटेनर में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
कपुरिया में खड़े कंटेनर में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
डीजे न्यूज, सिजुआ,धनबाद : धनबाद -बोकारो मुख्य मार्ग में कपुरिया ओपी क्षेत्र के कपुरिया मोड़ के समीप शनिवार अहले सुबह खड़ी मोबाइल कंटेनर वाहन को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में कंटेनर व ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कंटेनर में सोए चालक अपने वाहन से नीचे गिर गया। उसे आंशिक चोटें आई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर
कल्याण चंद्रा की चारदिवारी, सुरेश महतो के गैरेज की दीवार को तोड़ते हुए अंदर चली ग ई। इस घटना में पीएचईडी विभाग के पाइप लाइन का स्वीच वाल्व भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वाल्व क्षतिग्रस्त होने से आदिवासी टोला और महतो टोला में जलापूर्ति बाधित हो गया है। सूचना पाकर ओपी प्रभारी प्रमोद लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। चालक ट्रक में ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर राँची से धनबाद जा रहा था। इसी क्रम में कपुरिया मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर कंटेनर में टक्कर मार दी।