अनियमित विद्युतापूर्ति से परेशान आंदोलन पर उतरे सलानपुर बस्तीवासी
अनियमित विद्युतापूर्ति से परेशान आंदोलन पर उतरे सलानपुर बस्तीवासी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर शनिवार को सलानपुर बस्ती के ग्रामीण आंदोलन पर उतर आए। ग्रामीणों ने गुहीबांध स्थित एजीकेसी कोलियरी में संचालित आर के कोल माइंस कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी बीसीसीएल एवं आर के माइंस प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था कि एक माह से नियमित बिजली नहीं मिल रही है। इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बिजली नहीं रहने के कारण पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। 20 से 25 हजार की आबादी बिजली संकट से प्रभावित है। इस समस्या के समाधान की दिशा में कारगर कदम नहीं उठाया गया तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इधर आर के माइंस के इंचार्ज आनंद कुमार ने बताया कि जब से कोल माइंस आया है तब से बिजली की समस्या रहती है। दो घंटा से तीन घंटा ही बिजली रहती है। माइंस एवं सलानपुर बस्ती में बिजली आपूर्ति की जाती है। इस मुद्दे पर महाप्रबंधक से बात हुई है। कुछ दिनों में बिजली समस्या का निराकरण हो जाएगा। प्रदर्शन में अनीता देवी, सुमा देवी, ललिता रजक, पूनम देवी, रीता देवी, वर्ती देवी, बबीता देवी, पूजा कुमारी, दुखाली भैया, प्रकाश भुइया,चंदन कुमार आदि के अलावा काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।