मैरानवाटांड़ में निकली तिरंगा यात्रा
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
आज रविवार को प्रखंड क्षेत्र के मैरानवाटांड़ पंचायत के गांव में अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा पदयात्रा निकाली गई। जिसमें गांव के दर्जनों लोगों ने भाग लिया। पंचायत के कई गांवों में पैदल यात्रा करते हुए भारत माता की जयकारे एवं देशभक्ति नारों के साथ भ्रमण किया गया। इस दौरान क्षेत्र में हो रही बारिश के बीच पैदल यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देखने लायक था। सभी ने बारिश की परवाह किए बिना हाथों में तिरंगा लेकर पूरे जोश के साथ देशभक्ति नारे लगाते हुए पदयात्रा की।