शोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि
शोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : बीटीएम उच्च विद्यालय मालकेरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय होरो के दोनों बेटियों की सड़क हादसे में सोमवार को हुई मौत के बाद बालिका उच्च विद्यालय मोदीडीह में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। स्कूल परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की।प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने दुख की इस घड़ी मे शोक संतप्त परिवार पर कृपा दृष्टि बनाये रखने की प्रार्थना भगवान से की है। फ़रजाना आज़मी, फिरदौस खान, सुमन खान, अनूप कुमार, दीपक शेट्टी, अंजुमन खातून, प्रिया कुमारी, आरती कुमारी, गायत्री कुमारी, नेहा सिंह, सिनु कुमारी, आफरीन अंजुम, नीता सिन्हा आदि थे।