आदिवासी युवक पहाड़ी में अचेतावस्था में मिला

0
IMG-20220628-WA0037

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी के लुकैया पंचायत अंतर्गत दोमुंडा के डोमा कोचा पहाड़ी की तलहटी से एक आदिवासी युवक अ चेतावस्था में आज बरामद किया गया है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज केलिए 108 एम्बुलेंस से धनबाद भेज दिया गया है। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि विजय हांसदा फेसबुक के माध्यम से स्थानीय युवती के प्यार में पड़कर यहां तक आ पहुंचा था। दो दिन पहले ही दोनों पहाड़ी के ऊपर चले गए थे। उसके बाद आज क्या हुआ, ये जांच का विषय है। किसी तरह अर्द्ध अचेतावस्था में युवक घिसट घिसट कर पहाड़ी से नीचे उतरा और टूटी फूटी भाषा में जो जानकारी दी है, उसी के आधार पर इस समाचार का संकलन किया गया है। घटना की सत्यता का पता जांच के बाद ही सामने आएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *