पाकिस्तान से 1971 के युद्ध में जख्मी आदिवासी सैनिक को आज तक नहीं मिला जमीन, सीएम ने लिया संज्ञान

0
IMG-20230313-WA0007

डीजे न्यूज, रांची :  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में भूतपूर्व सैनिक पोदना बालमुचू ने मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से उन्होंने भारत सरकार के आदेशानुसार वर्ष 1971 (भारत-पाकिस्तान) युद्ध में घायल सैनिक को 5 एकड़ कृषि भूमि एवं अन्य सुविधाएं अभी तक नहीं दिए जाने संबंधी बातों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री से भूतपूर्व सैनिक पोदना बालमुचू ने कहा कि वर्ष 1971 (भारत-पाकिस्तान) युद्ध में लड़ते हुए मुझे गोली लगी थी और मैं गंभीर रूप से घायल हुआ था। अतएव युद्ध में घायल हुए सैनिकों को भारत सरकार द्वारा शौर्य पुरस्कार स्वरूप 5 एकड़ कृषि भूमि एवं अन्य सुविधाएं दिए जाने संबंधी लिखित आदेश दिया गया, परंतु मैं आज तक इन सुविधाओं से वंचित हूं। मैं 80 वर्ष का हो चुका हूं तथा उम्र के आखिरी पड़ाव पर हूं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भूतपूर्व सैनिक पोदना बालमुचू की बातों को आत्मीयता से सुना तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही उनकी मांगों पर राज्य सरकार द्वारा यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन उन्हें दिया। मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बादल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *