पूर्वी टुंडी में आदिवासियों ने पारंपरिक तरीके से की करम डार पूजा
पूर्वी टुंडी में आदिवासियों ने पारंपरिक तरीके से की करम डार पूजा
प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन, जिप सदस्य जेबा मरांडी आदि हुए शामिल
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी टुंडी मंडल अंतर्गत सोहनाद के आदिवासी टोला में आदिवासियों ने करम डार पूजा पारंपरिक तरीके से मनाया। पूजा के समापन में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा पूर्वी टुंडी के जिप सदस्य जेबा मरांडी के साथ शामिल हुए। इस मौके पर आदिवासी परंपरा से गांव वालों ने दोनों का स्वागत किया। गांव के अमन, शांति, स्वास्थ्य एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए यह आयोजन वहां तीन से चार वर्षों में किया जाता है। सुबह से पूजा पाठ के बाद रात में उनके धर्मगुरु ने प्रवचन दिया। आसपास के दर्जनों गांव की टीमों ने अपनी-अपनी सांस्कृतिक नाच गान का भी प्रदर्शन किया। आयोजक कर्ताओं में से एक प्रमुख साथी कृष्णा बास्की ने बताया कि इस प्रकार के पूजा में हम अपने पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।मौके पर गांव के नायकी हाड़ाम रविलाल बेसरा, मांझी हड़ाम वकील बेसरा, मलिंदर बास्की, युगल बेसरा, बबलू हेंब्रम, कोलेश्वर हेंब्रम, भद्दो हडाम, कालो बेसरा आदि उपस्थित थे।