सिद्दू-कान्हू मेला 24 फरवरी से, तैयारी में जुटा आदिवासी समाज
सिद्दू-कान्हू मेला 24 फरवरी से, तैयारी में जुटा आदिवासी समाज
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के विश्वाडीह मैदान में लगने वाले 55 वां सिद्दू कान्हू मेला की तैयारी को लेकर बुधवार शाम सोनोत संथाल समाज प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा की अध्यक्षता में विश्वाडीह गांव में बैठक की गई। इसमें 24 फरवरी से आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेला को लेकर विषेश चर्चा की गई।
मेला का उद्घाटन 24 फरवरी को विश्वाडीह मेला मैदान में झंडोत्तोलन कर किया जाएगा। साथ ही एक मोटर साइकिल रैली निकालने का भी निर्णय लिया गया। यह रैली सिद्धू कान्हू मेला मैदान से लटानी मोड़ तक एवं लटानी मोड़ से पुनः मेला मैदान में लौटकर सभा में तब्दील हो जाएगी। संदीप हांसदा ने बताया कि यह मेला आदिवासी समाज के उत्थान एवं एकजुटता के उद्देश्य से 1970 ई में शुरू की गई थी। बैठक में मुख्य रूप से नोहो सोरेन, दिलीप हांसदा, बाबूराम मुर्मू, बबलू मरांडी, नूना मुर्मू, सुखलाल मुर्मू, शिवशंकर मरांडी, रामलाल टुडू, प्रेम हांसदा, शिवलाल हेंब्रम, बुद्धिमान मुर्मू, हरिलाल मुर्मू आदि मौजूद थे।