लोयाबाद अस्पताल में मोबाइल के लाइट में चल रहा है रोगियों का इलाज

0
IMG-20220523-WA0050

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद :
लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में तीन दिनों से बिजली नही है।अंधेरे में मरीजों का उपचार हो रहा है।टेक्नीशियन और नर्स अपने मोबाइल के लाइट से काम चला रहे हैं। मेडिसिन विभाग अंधेरे में दवाई दे रहे, गर्मियों के वजह से चिकित्सकों के पसीने ज्यादा छूट रहा है।पूरे अस्पताल में परेशानी बढ़ी हुई है।तीनो दिनों में टेक्नीशियन अबतक फॉल्ट नही ढूंढ पाए हैं।डिप्टी सीएमओ का कहना है कि जीएम को सूचना दिया गया है।फिर भी कोई कार्रवाई नही हुई।
जनरेटर भी उठा ले गये अधिकारी।
कर्मियों ने कहा अस्पताल में पांच साल से जनरेटर नही है। दो जनरेटर था,एक जनरेटर मरम्मत के नाम सिंजुआ क्षेत्रीय कार्यालय ले जाया गया,दूसरा जनरेटर चोरी हो गया।तब अस्पताल जनरेटर विहीन चल रहा है।
मरीजों और टेक्नीशियन को हो रही दिक्क्क्त।
बीमार मरीजों का इलाज अंधेरे में हो रहा है।मोबाइल के लाइट से दवाई लिखी जा रही है।एक्सरे विभाग और आंख जांच पूरी तरह से प्रभावित है।ये दोनो काम बिना बिजली संभव नही है।अस्पताल प्रबन्धन बिजली का रोना रोकर काम चला ले रहे हैं।महिला अस्पताल कर्मियों को अंधेरे काम करने में काफी दिक्क्क्त हो रही है।उन्हें हर वक्त अपनी आबरू और लज्जा बचाने का डर सता रहा है।कब कौन छेड़छाड़ कर बैठे।
इधर
अस्पताल में आकस्मिक विभाग ज्यादा इफ़ेक्ट हुआ है।दुर्घटना ग्रस्त मरीज़ो को उपचार ठीक से नही पा रहा है।यहां भी टेक्नीशियन मोबाइल के लाइट से काम चला रहा है।एक इन्वेटर था,वो बैठ चुका है।
–——
तीन दिनों से बिजली नही है।अंधेरे में अस्पताल चल रहा है। काफी परेशानी हो रही है। एक जनरेटर चोरी हुआ है, दूसरा मुर्र्मति के नाम यहां से ले जाया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *