भुरूंगिया बिजली घर का ट्रांसफार्मर खराब, आठ दिनों से अंधेरे में हैं लोग
भुरूंगिया बिजली घर का ट्रांसफार्मर खराब, आठ दिनों से अंधेरे में हैं लोग
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : बीते आठ दिनों से बीसीसीएल के भुरूंगिया बिजली घर में लगे 500 केवी का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। इस ट्रांसफार्मर से भुरूंगिया क्वार्टर व गांव में बिजली आपूर्ति की जाती है। बिजली नहीं रहने से भुरूंगिया क्वार्टर और भुरूंगिया गांव के निवासी अंधेरे में रहने के लिए विवश हैं। साथ ही पानी के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है। बच्चों की पठन पाठन पर भी असर पड़ रहा है। शुक्रवार को प्रभावित लोगों ने स्थानीय प्रबंधन का घेराव कर जल्द ट्रांसफार्मर ठीक कराने की मांग करने लगे। सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि शत्रुघन महतो वहां पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए। उन्होंने पश्चिमी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने स्थानीय प्रबंधन से वार्ता की। वार्ता में लोहपट्टी कोलयरी के अभियंता ने आश्वासन दिया कि तत्काल ट्रांसफार्मर को खोल कर ठीक करने के लिए कतरास वर्कशॉप ले जाया जा रहा है। छोटी मोटी दिक्कत है तो ट्रांसफार्मर ठीक कराकर एक दो दिन में लगा दिया जायेगा। उन्होंनें वैकल्पिक तौर पर दूसरा ट्रांसफार्मर की व्यव्स्था करने की बात कहीं।