रफीगंज, जाखीम, फेसर स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेनें

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

रफीगंज, जाखीम, फेसर स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेनें

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गया-सोनननगर रेलखंड के रफीगंज, जाखीम एवं फेसर स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।‌ सूची में देखें समय सारिणी ।

गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 09 मार्च से जाखीम स्टेशन पर 21.53 बजे पहुंचकर 21.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस  10 मार्च से जाखीम स्टेशन पर 05.05 बजे पहुंचकर 05.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 09 मार्च से जाखीम स्टेशन पर 05.47 बजे पहुंचकर 05.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 09 मार्च से जाखीम स्टेशन पर 19.34 बजे पहुंचकर 19.36 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी सं. 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 10 मार्च से रफीगंज स्टेशन पर 06.58 बजे पहुंचकर 07.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी सं. 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस  12 मार्च से रफीगंज स्टेशन पर 20.28 बजे पहुंचकर 20.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस  09 मार्च  से फेसर स्टेशन पर 22.01 बजे पहुंचकर 22.03 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 10 मार्च  से फेसर स्टेशन पर 04.57 बजे पहुंचकर 04.59 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *