परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेनें
परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेनें
डीजे न्यूज, धनबाद : उत्तर रेलवे के बाराबंकी- अयोध्या कैंट- शाहगंज- जाफराबाद खंड में चलने वाले एनआई कार्यों के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। 15 जनवरी से 19 जनवरी तक ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, वाराणसी- माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- लखनऊ होकर चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश- हावड़ा दून एक्सप्रेस, लखनऊ- माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- वाराणसी, ट्रेन संख्या 13151कोलकाता- जम्मू तवी एक्सप्रेसवाराणसी- माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- लखन ऊ होकर चलेगी। टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 15 जनवरी से 17 जनवरी तकवाराणसी- माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- लखन ऊ होकर चलेगी। ट्रेन संख्या
18104 अमृतसर जलियांवाला बाग- टाटा एक्सप्रेस 12, 17 एवं 19 जनवरी को लखनऊ- माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- वाराणसी होकर चलेगी।