मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की बंद ट्रेनें फिर से चलेगी

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की बंद ट्रेनें फिर से चलेगी

डीजे न्यूज धनबाद : पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गढ़वा रोड एवं जपला रेलखंड पर स्थित मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की बंद ट्रेनों को पुनर्बहाल करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। आधारभूत संरचना के विकास कार्य के मद्देनजर पहले 25 अक्टूबर तक कुछ ट्रेनों का ठहराव अस्थाई रूप से वापस लिया गया था। 20 अक्टूबर को ही काम पुयरा हो जाने तथा 21 अक्टूबर से रेलवे  ट्रैक पर ट्रेन परिचालन के लिए फिट घोषित किए जाने के बाद रेलवे ने मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की उन ट्रेनों के ठहराव को नई समय-सारणी के साथ पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।

==ट्रेनों के नाम व समय-सारणी:1.गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस – यह ट्रेन मोहम्मदगंज स्टेशन 02.25 बजे पहुंचकर 02.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 2.गाड़ी सं. 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस -यह ट्रेन मोहम्मदगंज स्टेशन 04.02 बजे पहुंचकर  04.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।‌ 3. गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस -यह ट्रेन मोहम्मदगंज स्टेशन 04.02 बजे पहुंचकर  04.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 4. गाड़ी सं. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस -यह ट्रेन मोहम्मदगंज स्टेशन 22.32 बजे पहुंचकर  22.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 5. गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस -यह ट्रेन मोहम्मदगंज स्टेशन 00.13 बजे पहुंचकर  00.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 6. गाड़ी सं. 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल -यह ट्रेन मोहम्मदगंज स्टेशन 07.54 बजे पहुंचकर 07.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 7. गाड़ी सं. 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल -यह ट्रेन मोहम्मदगंज स्टेशन  09.43 बजे पहुंचकर  09.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।‌ 8. गाड़ी सं. 03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल  -यह ट्रेन मोहम्मदगंज स्टेशन 14.19 बजे पहुंचकर  14.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 9. गाड़ी सं. 03363 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल -यह ट्रेन मोहम्मदगंज स्टेशन 19.54 बजे पहुंचकर  19.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *