लोकसभा चुनाव को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में आलोक कुमार तिवारी एवं सुभाष ने शिक्षकों को चुनाव कराने को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों एवं आवश्यक बिंदुओं की गंभीरतापूर्वक जानकारी दी। चुनाव में प्रयोग किए जाने वाले ईवीएम को जोड़ने, चुनाव शुरू होने से पहले मोक पोल करने, मतदान के लिए मतदान पदाधिकारी के कार्यों, मतदान समाप्त के बाद किए जाने वाले कार्य एवं कलेक्शन सेंटर में जमा किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मौजूद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लेने एवं अपने जिज्ञासाओं के प्रश्नों का उत्तर प्रशिक्षक से लेने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण में उपस्थित कई शिक्षकों ने अपने-अपने प्रश्नों का उत्तर प्रशिक्षक से प्राप्त किया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से परमानंद प्रसाद, राजीव कुमार, अंगद साव, अशोक मंडल,अयुब अंसारी, परिमल दे, सुजय रक्षित, मोजिबूर रहमान आदि शामिल थे।