चुनाव को लेकर नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण
चुनाव को लेकर नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार ELC के नोडल पदाधिकारी, यंग वोटर्स, फ्यूचर वोटर्स, कैंपस एंबेसडर तथा VAF के नोडल पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को निर्वाचन प्रणाली के महत्व और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उनकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन मार्गदर्शिका व अन्य महत्पूर्ण जानकारियां साझा किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतों ने सभी के साथ बैठक कर निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभी वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर अवेयरनेस फोरम, सी विजील ऐप, फेक न्यूज आदि के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई 2024 अहर्तायुक्त व्यक्ति फॉर्म 06 भर सकते हैं। इस दौरान हेल्प डेस्क मैनेजर, दिवाकर कुमार पाठक, अमित कुमार पाठक, मनमोहन रवानी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित/कर्मी थे।