आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन का प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप के निर्देश पर आज बाल विकास परियोजना कार्यालय, निरसा व गोविंदपुर में एक दिवसीय पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर नेशन ई गवर्नेंस डिवीजन के राज्य समन्वयक बबलू कुमार एवं स्मृति चंद्र दास (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धनबाद) के द्वारा पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में विभिन्न विषयों पर डाटा प्रविष्टि करने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही आधार वेरिफिकेशन, मोबाइल वेरिफिकेशन, लाभार्थी पंजीकरण, लाभार्थी को टेक होम राशन, बच्चों की वृद्धि की निगरानी एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई।
इसमें लगभग 400 सेविकाएं मौजूद थी। साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आलोक चौधरी एवं 13 महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थी।