लोकसभा चुनाव को लेकर पीपीटी से दिया जा रहा प्रशिक्षण
लोकसभा चुनाव को लेकर पीपीटी से दिया जा रहा प्रशिक्षण
वेबकास्टिंग से प्रशिक्षण कक्ष की हो रही निगरानी
डीजे न्यूज, धनबाद : 18 वीं लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसएलएनटी, पीके राय व जीएन कॉलेज में मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार वर्मा, संजय कुमार व उमेश लाल के
देखरेख में मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण आरंभ हो गया है। पीपीटी से एसएसएलएनटी, पीके राय व जीएन कॉलेज में पीपीटी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कक्ष की वेबकास्टिंग से निगरानी हो रही है।
इधर बीच बीच में वरीय अधिकारी सह नोडल अधिकारी के द्वारा सकारात्मक निरीक्षण किया जा रहा है। निर्देश दिया जा रहा है कि प्रशिक्षण की बारीकियों को ध्यान से देखें। कोई भी दिक्कत हो रही है तो मास्टर ट्रेनर से समाधान पूछें जिससे चुनाव के दिन कोई परेशानी नहीं हो। पोल के दिन टीम भावना के तहत कार्य करना है। ईवीएम को कनेक्ट करना और मॉक पोल पर विशेष ध्यान देना है। विधिक व अविधिक फॉर्म को अच्छी तरह से भरने की जानकारी हासिल करने कहा।
निरीक्षण करने वालों में एलआरडीसी संतोष कुमार गुप्ता व डीईओ निशु कुमारी शामिल थीं।