सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

0
IMG-20240405-WA0069

सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: लोकसभा चुनाव के सफल तथा त्रुटि रहित क्रियान्वयन के लिए सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों के लिए श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन सिंदरी, निरसा एवं धनबाद के 138 सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया। मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राज कुमार वर्मा, उमेश लाल, कुमार वंदन, आलोक कुमार तिवारी, पुष्कर झा, देवेश त्रिवेदी, संतोष झा, बृज भूषण पांडेय ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान वल्नेरेबल मैपिंग, मतदान केंद्र में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, पोल डे से एक दिन पहले के कार्य, मतदान के दिन के कार्य एवं मतदान संपन्न होने के बाद के कार्य में उनके दायित्व के बारे में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही सभी को ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया और मॉक पोल करने के तरीके बताए गए। प्रशिक्षण के अंत में क्यूआर कोड तकनीक के माध्यम से सभी का मूल्यांकन किया गया। इसमें 96 प्रतिशत तक लोगों ने सवालों का सही जवाब दिया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं 6 अप्रैल को बाघमारा, झरिया और टुंडी विधान सभा के सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *