मतदान प्रतिशत बढ़ाने को दिया गया प्रशिक्षण
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को दिया गया प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर बाघमारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा प्रखंड में गुरुवार को बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक हुई। अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन ने की। बैठक के दौरान एएसडी लिस्ट की बूथ वार समीक्षा, मुद्रित मतदाता सूची से कंट्रोल टेबल मिलान तथा सत्यापन की समीक्षा, छूटे हुए योग्य मतदाताओं के निबंध की समीक्षा, गलत रिलेशन के मामले में नया फॉर्म सिक्स लेन की समीक्षा, नए मतदाता सूची में अपना नाम देखो जैसे कार्यक्रम की स्थिति, स्वीप कार्यक्रम की स्थिति, एएमएफ की स्थिति, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, कैप क्लस्टर, बीएजी एक्टिविटी, ईएलसी, वी ए एफ, चुनाव पाठशाला की गतिविधियों समेत कई महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बीएलओ को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने, एप में मतदाताओं का नाम चेक करने के तरीके के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एलआरडीसी, बाघमारा बीडीओ, बाघमारा सीओ, तोपचांची सीओ समेत बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ मौजूद रहें।