प्रगणकों को दिया निबंधन प्रणाली का प्रशिक्षण
प्रगणकों को दिया निबंधन प्रणाली का प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद: बुधवार को मिश्रित भवन स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी.आ.डी.ए.) के सभागार में न्यादर्श निबंधन प्रणाली के अन्तर्गत धनबाद, देवघर एवं जामताड़ा जिले के सभी अंशकालिक प्रगणकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जनगणना कार्य निदेशालय, झारखण्ड, राँची से उप निदेशक भुपने वोरपुजारी एवं सहायक निदेशक राम भास्कर द्विवेदी की ओर से सभी प्रगणनकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उमेश लोहरा, प्रमोद कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह एवं जिला सांख्यिकी कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे। साथ ही जनगणना कार्य निदेशालय, झारखण्ड, राँची के सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड-2 आशीष कुमार द्वारा जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज करने से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।