ईवीएम कमीशनिंग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

0
IMG-20241108-WA0161

ईवीएम कमीशनिंग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा के निर्देश पर विधानसभा (आम) निर्वाचन के आलोक में शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में सभी छह विधानसभा अंतर्गत ईवीएम कमीशनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने स्लाइड्स के माध्यम से ईवीएम के सभी तीनों कंपोनेंट्स, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट को वोटिंग के लिए तैयार करने के लिए (कमीशनिंग) का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बैलेट पेपर के अलाइनमेंट, एड्रेस टैग, कैंडिडेट सेट करने आदि की प्रकिया को मशीन के माध्यम से करके दिखाया। प्रशिक्षक कुमार वंदन ने मशीन के कमीशनिंग कार्य में प्रयुक्त होने वाले भाग के बारे में बारीकी से समझाया।

नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण ने विभिन्न प्रश्नों को पूछते हुए प्रशिक्षण में हुई तथ्यों को विस्तारपूर्वक बताया। जबकि ई.सी.आई.एल. के इंजीनियर ने भी कमीशनिंग के लिए आवश्यक सभी तथ्यों की जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन से पूर्व मास्टर ट्रेनरों ने सभी को ईवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कराई।

प्रशिक्षण में धनबाद विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार, टुंडी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी  दिलीप कुमार महतो, बाघमारा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर संजय कुमार,  कुलदीप, पुष्कर झा,  अरविंद सिन्हा,  सुभाष, संतोष झा, महफूज आलम आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *