एएल एमटी को दिया गया दायित्व व कर्तव्य का प्रशिक्षण

0
IMG-20240103-WA0047

एएल एमटी को दिया गया दायित्व व कर्तव्य का प्रशिक्षण 

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर डीआरडीए सभागार में असेंबली लेबल मास्टर ट्रेनर्स (एएल एमटी) को प्रशिक्षण दिया गया। डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर (डीएल एमटी) ने कार्यशाला में आए एएल एमटी को संबंधित दायित्व के निर्वहन और कर्तव्यों का प्रशिक्षण दिया। जिला निर्वाचन मैनेजमेंट प्लान, पोलिंग पार्टी और पोलिंग डे अरेंजमेंट, पोलिंग स्टेशन, एमसीएमसी, सोशल मीडिया, स्वीप, ईवीएम वीवीपैड आदि के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण लेने वाले सभी एएल एमटी द्वारा सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर, पोलिंग पार्टी, एफ एसटी, एस एसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी, एईओ, एम ओ, आदि  को प्रशिक्षण दिया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर ने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। निर्वाचन कार्य में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है, सभी अपने निर्वाचन दायित्वों का सही से अनुपालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, चुनावी प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट की कार्य प्रणाली, आदर्श आचार संहिता, मीडिया कोषांग की भूमिका, कानून व्यवस्था आदि का ज्ञान रहे। इसलिए प्रशिक्षण में सभी बातों को अच्छी तरह से समझ ले। सभी एएलएमटी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त मैनुअल, हैंडबुक और पीपीटी के अनुसार ही काम करने हेतु निर्देशित किया गया। वही सुव्यवस्थित मतदान शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत स्वीप का लक्ष्य, जुड़ाव से चुनाव तक, मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार, वोटर अवेयरनेस, बीएलओ की चुनावी प्रक्रिया में भूमिका आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, अपर समाहर्ता  विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर कमलाकांत गुप्ता, डीआरडीए निदेशक मुमताज अली अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप समेत अन्य पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर, एएलएमटी एवं कर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *