ग्रामसभा कर योजना चयन के लिए दिया प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो एवं जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश स्वच्छ भारत मिशन फेज टू अंतर्गत ग्राम स्तर पर होने वाले संरचना निर्माण हेतु प्रशिक्षण देना है। जिसके अंतर्गत नाडेप शेकपिट, नाली,गोबर गैस प्लांट, वर्मी कंपोस्ट,प्लास्टिक सैरीगेशन सेड इत्यादि का निर्माण किया जाना है। इसके लिए ग्राम सभा कर योजना का चयन करने का प्रशिक्षण दिया गया एवं विस्तृत से योजना के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रमुख मालती मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, सहायक अभियंता जनार्दन प्रसाद सिंह, जिला समन्वयक पवन कुमार गुप्ता, वास्को रिनेटर वास कोऑर्डिनेटर प्रेम सिन्हा एवं संत मंडल के अलावा मुखिया, जल सहिया, पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मी,पंचायती राज्य कर्मी मौजूद थे।