स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने खंडोली में शैक्षणिक भ्रमण का लिया आनंद

0
IMG-20250107-WA0120

स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने खंडोली में शैक्षणिक भ्रमण का लिया आनंद

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं को शैक्षणिक भ्रमण के तहत खंडोली पर्यटन स्थल का दौरा कराया गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेते हुए पिकनिक मनाई।

खंडोली में नौका विहार, पहाड़ चढ़ाई और विभिन्न झूलों का मज़ा लेते हुए प्रशिक्षु काफी उत्साहित दिखे।

कॉलेज की प्रिंसिपल, डॉ. शालिनी खोवाला ने कहा कि एक शिक्षक के रूप में प्रशिक्षुओं को न केवल अपनी शिक्षण क्षमताओं को विकसित करना चाहिए, बल्कि एक बेहतर नागरिक बनने की भी आवश्यकता है। इस उद्देश्य से कॉलेज परिवार हर वर्ष इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन करता है।

डॉ. शालिनी ने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रशिक्षुओं को एक साथ मिलने और खुशियों के पल साझा करने का मौका देते हैं। ये पल न केवल उनके जीवन में यादगार बनते हैं, बल्कि उनके आपसी सहयोग और समन्वय को भी मजबूत करते हैं।

इस कार्यक्रम में डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर के साथ-साथ कॉलेज के व्याख्याता संतोष चौधरी, सुधांशु शेखर जमैयार, राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, आशीष राज, मनीष जैन और अजय रजक समेत कई अन्य मौजूद रहे।

इस शैक्षणिक भ्रमण ने प्रशिक्षुओं को न केवल प्रकृति के करीब लाने का अवसर दिया, बल्कि उन्हें सामाजिक और मानसिक रूप से भी प्रोत्साहित किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *