खेलो इंडिया के चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कोच देंगे प्रशिक्षण
खेलो इंडिया के चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कोच देंगे प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रविवार को पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में स्वीकृत “खेलो इंडिया” के तहत खिलाड़ियों का चयन परीक्षण प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, मिर्जागंज सह फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, जमुआ में आयोजित किया गया। इस चयन प्रक्रिया में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस दौरान बताया गया कि प्रशिक्षण केंद्र में 10 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। एवं इन चयनित खिलाड़ियों को एनआईएस से प्रशिक्षित कोच के द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित की गई।
मौके पर खेल पदाधिकारी के साथ कोच, स्थानीय शिक्षक, बीपीओ जमुआ सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।