मोटरसाइकिल जुलूस निकाल इलाके का किया भ्रमण 

0
IMG-20241201-WA0071

मोटरसाइकिल जुलूस निकाल इलाके का किया भ्रमण 

डीजे न्यूज, धनबाद : रेलवे में यूनियन मान्यता प्राप्त करने के लिए चार से छह दिसंबर तक चुनाव होना है। रविवार को  ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने बाइक जुलूस निकाल इलाके का भ्रमण किया। जुलूस में शामिल रेलकर्मी बेकारबांध, हिल कॉलोनी, डी एस कॉलोनी, वॉच वार्ड कॉलोनी, कोचिंग डिपो, पावर हाउस, तेतुलतल्ला कॉलोनी, लोअर मटकुरिया, रांगाटांड कॉलोनी सहित अन्य रेल कॉलोनियों का भ्रमण करते हुए में यूनियन के शाखा एक कार्यालय पहुंचे। जुलूस में नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एन के खवास, जितेन्द्र  कुमार साव, बी के दुबे, आर के सिंह, परमेश्वर कुमार, मृगभूषण सिंह, मो ज़फर सिद्धिकी, सी.एस.प्रसाद, इजहार आलम, विमान मंडल, अजय कुमार सिन्हा, सुरेन्द्र कुमार चौहान, अमरजीत  यादव, धीरज कुमार, संतोष गोंड, अजमुदीन अंसारी, प्रदीप मंडल, सागर पासवान, अरूण कुमार, नवीन कुमार, संजीत कुमार, पिंटू नंदन, रंजीत यादव, भानु प्रकाश, बी के दुबे, रवींद्र रवानी, राजीव कुमार, शिव जी प्रसाद, बी बी आज़ाद , चंद्रशेखर, राजकुमार, मिथलेश, अमित कुमार, अशोक कुमार, विश्वजीत मुख़र्जी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *