टुंडी थाना मोड़ में पत्नी व बच्चों संग ससुराल से लौट रहे ग्रामीण को टोटो चालक और मुर्गा दुकानदार ने पिटाई कर किया जख्मी
टुंडी थाना मोड़ में पत्नी व बच्चों संग ससुराल से लौट रहे ग्रामीण को टोटो चालक और मुर्गा दुकानदार ने पिटाई कर किया जख्मी
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी थाना मोड़ के समीप मंगलवार शाम खुदरा पैसा देने के विवाद को लेकर टोटो चालक व मुर्गा दुकानदार ने अनिल बेसरा नामक व्यक्ति को मारकर जख्मी कर दिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी अनिल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी में भर्ती कराया। इधर घटना को अंजाम देने के बाद टोटो चालक व मुर्गा दुकानदार मौके से भाग निकले। बताया जाता है कि कोलहर निवासी अनिल अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ ससुराल बसहा से अपने घर लौट रहा था। थाना मोड़ के समीप टोटो चालक किशोर केवट से पांच रुपए की खुदरा देने को लेकर अनिल की बहस होने लगी। इसी बात को लेकर टोटो चालक के पक्ष में मुर्गा दुकानदार भुनेश्वर केवट उर्फ पांडे आ गए और दोनों ने मिलकर अनिल की पीटाई कर दी। इस घटना को देख जख्मी अनिल की पत्नी दौड़ी दौड़ी थाना पहुंची और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।