सीएम हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन को बधाई देने पहुंचे राज्य भर के आला अधिकारी
सीएम हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन को बधाई देने पहुंचे राज्य भर के आला अधिकारी
डीजे न्यूज, रांची : राज्यभर के वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी, विधायक कल्पना सोरेन को बधाई देने उनके आवासीय कार्यालय पहुंचे।
सोमवार को प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी और एडीजी सुमन गुप्ता ने मुख्यमंत्री और विधायक से शिष्टाचार मुलाकात की।
इसी क्रम में धनबाद की उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, डीजी वायरलेस प्रशांत सिंह, आईजी दक्षिणी छोटानागपुर अखिलेश झा, डीआईजी एसीबी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, डीआईजी हजारीबाग सुनील भास्कर, डीआईजी बोकारो सुरेंद्र झा और पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविंद कुमार सिंह ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें बधाई दी।