बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की ली शपथ
बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की ली शपथ
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बालिका उच्च विद्यालय मोदीडीह में शनिवार को बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से सेमिनार का आयोजन किया गया। बाल विवाह उन्मूलन एवं बाल यौन शौषण की रोकथाम पर छात्रों को विस्तार से जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने बाल विवाह के दुष्परिणाम की चर्चा करते हुए विस्तृत प्रकाश डाला। सेमिनार के अंत में बाल विवाह मुक्त भारत एवं बच्चों की सुरक्षा पर छात्राओं एवं शिक्षकों ने शपथ ली। झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक एवं बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष प्रो. शंकर रवानी ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण कार्यक्रम धनबाद में अभियान का रूप ले चुका है। उन्होंने बाल विवाह अधिनियम जानकारी देते हुए बाल यौन शौषण से बचने के लिए बच्चो को गुड़ टच एवं बेड टच के बारे में बताया। बेला कुमारी, नागेश्वर पासवान, नितेश वर्मा आदि थे।