दो रुपये किलो भी नहीं मिल रहे टमाटर के खरीदार, सड़कों व मैदान में फेंकने को मजबूर हैं किसान
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : टमाटर की इस साल अच्छी पैदावार हुई है लेकिन किसानों को फसल की कीमत नहीं मिल पा रही है। इस कारण मजबूर किसान पके हुए टमाटर को सड़कों व मैदानों में फैंकने पर मजबूर हैं। दुम्मा गांव में इस वर्ष टमाटर की अच्छी पैदावार हुई है परंतु किसानों से 2 रुपए प्रति किलो की दर पर भी टमाटर लेने वाले खरीददार नहीं मिल पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि फसल की अच्छी पैदावार होने के बावजूद उन्हें कोई लाभ नहीं मिल पा रहा क्योंकि उन्हें उनके फसलों का उचित मूल्य ही नहीं मिल पा रहा है। तैयार फसलों को कई किसान खेतों में ही छोड़ दे रहे क्योंकि फसलों को तोड़ने की मजदूरी भी नहीं निकल पा रही है। टमाटर फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने से किसानों में मायूसी देखी जा रही है।